कटनी(अनिरुद्ध बजाज)। चातुर्मास धर्म प्रभावना समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शरद सरावगी एवं जैन पंचायत महासभा के महामंत्री डॉ संदीप जैन ने बतलाया कि आगामी 30 अगस्त को संत शिरोमणि 108 आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य परम पूज्य श्रमण मुनि श्री 108 समता सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 महासागर जी महाराज, मुनि श्री 108 निष्कंप सागर जी महाराज एवं ऐलक मुनि श्री 105 निश्चय सागर जी महाराज के परम सानिध्य में श्रमण संस्कृति रक्षा दिवस नई बस्ती स्थित आचार्य ज्ञान सागर सभागार में धूमधाम से मनाया जाएगा। जैन पंचायत महासभा के अध्यक्ष संजय जैन एवं चातुर्मास धर्म प्रभावना समिति के संयोजक अनुराग जैन ने बतलाया कि कार्यक्रम में श्री अकम्पनाचार्य आदि 700 मुनिराजों एवं उनके उपसर्ग निवारणकर्ता विक्रिया ऋद्धिधारी विष्णुकुमार मुनि महाराज की सवा लाख श्रीफलों से महाअर्चना की जाएगी।
Katni News:आचार्य ज्ञान सागर सभागार में श्रमण संस्कृति रक्षा दिवस
byसुरेन्द्र मौर्य
-
0