सरकार के दावों कि खुल रही पोल बरही में यूरिया नही मिलने से किसान परेशान फसल हो रही बर्बाद पीड़ित किसानों ने लगाई कलेक्टर से न्याय कि गुहार
कटनी(अनिरुद्ध बजाज)।। कटनी जिला के बरही में अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों की समस्याए कम होने का नाम नही ले रही है यूरिया खाद नही मिलने से किसानों को भारी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है एक तरफ किसान बोवनी कर चुके हैं लेकिन यूरिया खाद न मिलने से किसानों कि फसलें कमजोर होती जा रही है जिससे किसानों को भारी चिंता व्याप्त है
ज्ञात हो कि बरही तहसील के उपज उप मंडी के कर्मचारियों से अच्छा खासा तहसील क्षेत्र के किसान परेशान हैं जो खाद बीज के लिए कई घण्टो लाइन में लगने के बावजूद भी वितरण कर्ताओ द्वारा खाद नही दिया जा रहा है किसानों को भटकाया जा रहा है किसानों के कहने पर वितरण कर्ताओ द्वारा उनसे अनाप शनाप बाते की जाती है कही कह दिया जाता है स्टॉक नही है और किसी को कह दिया जाता है कि नही मिलेगा जहाँ भी शिकायत करना हो कर सकते हो हमारा कुछ नही होने वाला
बता दें कि बरही कृषि उपज उप मंडी में किसानों को यूरिया खाद न मिलने पर बरही के निजी दुकानदार मनमानी दर से हाई फाई दामों में खाद कि विक्री कर रहे हैं और सम्बंधित विभाग मूकदर्शक बना बैठा हुआ है कोई जांच तक नही हो रही है मजबूरन पीड़ित किसानों को मनमानी कीमत चुका कर निजी बीज भंडार कि दुकानों से खाद लेना पड़ रहा है यदि कोई किसान एक बोरी खाद लेना चाहता है जिसे खाद बस नही दिया जाता है खाद के साथ जिंक लेना भी अनिवार्य है जो खाद के साथ जिंक लेता है उसी को निजी दुकानो से खाद मिल मिल पाता है जो जिंक नही लेना चाहता उसे नही दिया जाता है
ऐसी समस्या इस लिए हो रही है कि बरही उपज कि उपमंडी में भी खाद देने में विक्रय कर्ताओ को परेशानी होती है भोले भाले किसानो को पेशी दर पेशी दे दी जाती है लेकिन किसान क्या करे उसे तो हर हाल में यूरिया खाद चाहिए इस लिए उधार बाढ़ा लेकर उपज मंडी से हताश होकर खाद बीज दुकानों से लेने के लिए मजबूर हैं
बरही तहसील क्षेत्र के बुजबुजा गांव निवासी विशाल पटैल हेतराम दाहिया समेत विभिन्न किसानों के द्वारा कहा जा रहा है कि किसान प्रति दिन आस लगाकर 10 से 15 किलोमीटर मीटर दूरी तय कर सारे काम धाम छोड़कर भूखे प्यासे खाद के लिए कृषि मंडी पर आते हैं और निराश होकर लौट शाम को अपने घर लौट जाते हैं यूरिया खाद के लिए मजबूरन पीड़ित किसानों को निजी खाद बीज दुकानों से मनमानी दामो में खरीदना पड़ता है खरीफ कि फसल में यूरिया खाद कि खफत अत्यधिक होती है लेकिन बरही उप मंडी
में यूरिया नही मिलने से जिसके मौके का फायदा उठाते हुए निजी दुकानदार किसानों से अधिक अधिक दाम वसूल रहे हैं
गौरतलब है कि प्रशासन के अधिकारी इस पर चुप्पी साधे बैठे हुए हैं क्षेत्र भर के किसान परेशान हैं किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द खाद मुहैया करवाई जाए नही तो किसानो कि फसल पूरी तरह से नष्ट हो जाएगी अब देखना यह बाकी होगा एक्टिव कलेक्टर किसानों कि समस्याओ के मद्देनजर नजर रखते हुए क्या संज्ञान लेते हैं