कटनी (अनिरुद्ध बजाज) खुद के लिए तो हर कोई जीवन जीता है लेकिन कम ही लोग होते हैं, जो दूसरों की खुशी में अपनी खुशी ढूंढते है ऐसी ही शख्सियत है श्रीमती बलविदा सुजाता जिन्हें ग्लोबल एम्पायर इवेंट्स और बिज़नेशन टीवी प्रेजेंट्स-आइकॉन्स ऑफ एशिया, वुमन लीडर्स फोरम और लीडर्स ऑफ भारत से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया एवं बड़े पुत्र बी. साई भरत, ने एमएनसी में कंप्यूटर इंजीनियर और छोटे बेटे ने बी.टेक कर टी.सी.एस. में नौकरी laga ,athava वर्ष 2019 का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियन बना। खुशी एवं गर्व की बात यह है कि दोनों पुत्रों ने केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी कटनी से अध्ययन किया है । महिला कल्याण समिति में अपनी अनवरत सेवाएं देने के साथ-साथ विविध सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं में अपनी अतुलनीय सेवाएं सतत प्रदान करने वाली श्रीमती बलविदा सुजाता बीते समय 2020-21 में जब करोना महमारी अपने चरम पर रही और पूरे देश में हाहाकार मचा था उस समय भी आपने राहगीरों की सेवा कर अपना कर्तव्य निभाया था
महिला कल्याण समिति आयुध निर्माणी कटनी के उपाध्यक्ष के गुरुत्तर दायित्व के अलावा अन्य अनेकानेक सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं के विविध सेवाभावी कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करके भी बड़ी ही कुशलता पूर्वक बहुउद्देशीय समाज सेवा के दायित्व का निर्वहन करती आ रही हैं* उनको यह सम्मान मिलने पर उनके पति श्री बी. बी. राव अपर महाप्रबंधक आयुध निर्माणी कटनी ने उन्हें बधाई, शुभकामनाएं देते हुए कहा कि *जिंदगी के रंगमंच पर अपना किरदार ,इतनी शिद्दत से निभाओ की, परदा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें !* श्रीमती बलविदा सुजाता के पति श्री बी.वी. राव अपर महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष कार्य समिति आयुध निर्माणी कटनी भी अपने प्रशासनिक कार्य के साथ-साथ उनके सामाजिक, समाज सेवा कार्य में सहयोग करते रहे हैं