Katni News:विधायक संजय पाठक का टिकट जनता तय करेगी चुनाव लड़े या न लड़े

जनादेश विजयराघवगढ़ की कल होगी मतगणना,
विजयराघवगढ़ के बस स्टैंड में 62 टेबिल व 5 राउंड में होगी मतगणना, शाम 5 बजे तक हुआ 78% मतदान
कटनी । देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब वर्तमान विधायक चुनाव लड़ें या नहीं, यह फैसला जनता पर छोड़ दिया है। ऐसा हो रहा क्योंकि पिछले दिनों विधायक संजय पाठक ने जनसभा के दौरान बोला था की में तब ही चुनाव लडूंगा जब विधानसभा की 50% से अधिक जनता कहेंगी। इसके लिए उन्होंने जनादेश विजयराघवगढ़ के नाम से तीन दिन का मतदान कार्यक्रम बनाकर विजयराघवगढ़ विधानसभा में तीनों नगर परिषद क्षेत्र सहित सभी 280 बूथों पर 22 से 24अगस्त तक वोटिंग प्रक्रिया चलाई। खबर लिखे जाने तक 280 बूथों पर आज शाम 5 बजे तक हुआ 78% मतदान हुआ है ।

इस दौरान श्री पाठक ने गांव गांव जाकर मतदाताओं ने संवाद किया उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आपके प्रधान सेवक के तौर पर, मुझे  पिछले 20 वर्षों में क्षेत्र के विकास के सभी बड़े कार्य कराये है इस दौरान बुजुर्गों,वरिष्ठजनों सहित हजारों दिव्यांग-जनों की सेवा करने का अभी अवसर मिला है। पर मेरे मन में विचार आया कि इतने वर्षो की जन सेवा के बाद जनता के मन सर्वप्रथम स्वयं द्वारा क्षेत्र में कराएं गए विकास कार्यों एवं जनसेवा करते हुए लोगों के बीच किए गए कार्य मूल्यांकन एवं अवलोकन करना चाहिए क्योंकि पिछले 25 सालों पूर्व विजयराघवगढ़ विकास के नाम बंजर भूमि था पर आज सभी बड़े विलास की फसल लहलहा रही है। इस लिए यदि मैनें विधानसभा का विकास किया है क्षेत्र की जनता की सेवा की है तो क्षेत्र की 50% से अधिक जनता बताएं कि जनसेवक के रूप ठीक कार्य किया है यदि जनता आदेश देगी तब ही मैं अगला चुनाव लडूंगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post