Katni News: शासकीय माध्यमिक शाला गुड़ेहा में अनिमित्ताओ का अंबार

कटनी (अनिरुद्ध बजाज)शाला प्रभारी का 12 बजे के बाद आना  हस्ताक्षर पंजी को अलमारी में लाक करके रखना जब तक शाला प्रभारी नही आ जाती तब तक कोई भी शिक्षक उपस्थिति पंजी में अपने हस्ताक्षर नही कर सकता।  छात्रों से    बर्तन धुलवाए जाते हैं झाड़ू लगवाईं जाती हैं शाला की बैठने वाली फटी धुलवाई जाती है अभी कल ही कलेक्टर महोदय के दौरे के पहले छात्रों से मैदान की गाजर घास की सफाई करवाई गई है । शाला प्रभारी के द्वारा कभी भी किसी भी कक्षा का एक भी पिरीयट नही लिया जाता है सिर्फ अतिथि शिक्षकों को  पढ़ाने के लिए कहा जाता है शाला प्रभारी के द्वारा मनमाने तरीके से अपने अवकाश लिए जाते हैं 15 दिनों के अवकाश बिना सूचना के लिए जाते हैं और फिर शिक्षक पंजी में अपने पूरे दिनों के हस्ताक्षर कर दिए जाते हैं जबकि नियम यह है कि 3 दिनों से ज्यादा अवकाश एक बार में नही मिलता है।  शाला की सभी डाक अतिथि शिक्षकों से बनवाएं जाते हैं शाला प्रभारी कोई भी डाक नही बनाती है शाला में कोई भी छात्रो के लिए सुविधा नही है एक भी पंखा नही है पीने के पानी की कोई सुविधा नही है अतिथि शिक्षकों के पूछने पर कि आप मैडम जुलाई में आप 10 दिन शाला नही आई और सिर्फ 2 दिन की CL चढ़ा कर बाकी दिनों के पूरे हस्ताक्षर कर दिए हैं तो शाला प्रभारी ने कहा अतिथि शिक्षक हो हम नियमित शिक्षक है हम चाहे जितने दिनों तक शाला ना आए और पूरे हस्ताक्षर कर सकते हैं तुम अतिथि शिक्षक एक भी दिन नही आओगे तो तुम्हारा वेतन कटवा दूंगी जबकि शाला प्रभारी भोपाल गई हुई थी । 9 अतिथि शिक्षकों को शाला प्रभारी के द्वारा दिन भर आफिस में बैठाकर डाक बनवाईं जाती है जबकि अतिथि शिक्षकों को छात्रों को शासन ने पढ़ाने के लिए नियुक्त किया है 10 2023 मार्च  में शाला प्रभारी के द्वारा  अतिथि  शिक्षक राहुल सिंह को जबरदस्ती रात 9 बजे तक लाईट फिटिंग ओर पुताई के कार्य में पूरे 1 माह तक लगवाया गया। जो कि नियमविरुद्ध है।  शाला प्रभारी द्वारा गणित का अतिथि शिक्षक बिना  डीएड-बीएड के मनमाने तरीके से रख लिया गया है जबकि 2023 में नियम है कि बिना डीएड-बीएड के अतिथि शिक्षक नही रखें जाए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post