Katni News :तिलक लगाकर स्कूल आने के कारण स्कूल ने थमाई छात्र को टीसी,

कटनी(अनिरुद्ध बजाज)। स्कूल में तिलक लगाकर आने के कारण एक मिशनरी स्कूल द्वारा छात्र को टीसी थमा कर बाहर का रास्ता दिखाए जाने का एक सनसनीखेज मामला कटनी में प्रकाश में आया है। घटना के कारण पीड़ित छात्र ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग से की है। जहां एक और टीसी देने के पीछे छात्र वा उसके अभिभावक तिलक लगाने को कारण बता रहे हैं वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन इस पूरे मामले को अनुशासनहीनता करार दे रहा है। तिलक लगा कर स्कूल से निकाले जाने का यह मामला कटनी जिले में पहली बार प्रकाश में आया है।

कई बार किया था मना
सेंट पॉल स्कूल में पढ़ने वाले11वीं कक्षा के छात्र मनन रोहरा के पिता लकी रोहरा ने कहा कि मनन प्रतिदिन स्कूल तिलक लगाकर जाता था उसे कई बार स्कूल के शिक्षकों द्वारा स्कूल में तिलक ना लगाकर आने की बात कही गई थी। मनन के स्कूल तिलक लगाकर आने के कारण मिशनरी स्कूल के शिक्षक उससे नाराज रहते थे यही वजह है कि उन्होंने उसे टीसी देकर स्कूल से बाहर कर दिया। मनन को टीसी दिए जाने के पीछे क्या कारण हैं जब यह सवाल हमने स्कूल प्रबंधन से किया तो स्कूल प्रबंधन ने इस के संदर्भ में कोई भी जवाब देने से साफ इनकार कर दिया।
अनुशासन हीनता बता रहे कारण
जहां एक और मनन को स्कूल से टीसी दिए जाने के पीछे उसके अभिभावक तिलक लगाने का कारण बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सेंट पॉल स्कूल प्रबंधन इस बात को अनुशासनहीनता करार दे रहा है। स्कूल प्रबंधन की माने तो मनन अपने स्कूल के मित्रों के साथ कुछ दिन पहले वसुधा वाटरफॉल घूमने गया था जिसके चलते उसके ऊपर कार्यवाही की गई।
केवल 2 छात्रों पर कार्यवाही
अगर स्कूल प्रबंधन का यह दावा सही है तो फिर वसुधा वॉटरफॉल जाने वाले अन्य छात्रों के खिलाफ स्कूल प्रबंधन ने आखिर करवाई क्यों नही की। बाकी सभी छात्रों को तो स्कूल आने की अनुमति प्रबंधन ने दे दी लेकिन मनन के साथ एक छात्रा को टीसी

Post a Comment

Previous Post Next Post