कटनी(अनिरुद्ध बजाज)।।विजयराघवगढ़ मे एतिहासिक वाहन रैली ने हर घर तिरंगा का आवागवन करते हुए यस पाठक के नेतृत्व मे विजयराघवगढ़ विधानसभा छेत्र के भाजपा युवा मोर्चा ने वाहनो पर तिरंगा के साथ वाहन रैली निकाली। एतिहासिक रैली का शुभारंभ विजयराघवगढ़ विधानसभा छेत्र के प्रत्येक गाव से हुआ वाहन रैली मे लगभग 10 हजार वाहन शामिल हुए देश भक्ति पर ओतप्रोत युवाओं ने देश भक्ति नारों के साथ देश भक्ति वातावरण फैलाया। युवाओं की रैली विजयराघवगढ़ हरिहर तीर्थ धाम मे एकत्रित हुई जो यस पाठक के नेतृत्व मे नगर की ओर कुच की यस पाठक ने खुद तिरंगा हाथो मे लेकर विजयराघवगढ़ नगर मे प्रवेश किया जो नगर भ्रमण के साथ संकटमोचन अंधा मोड आजाद चौक तहसील कार्यालय विधायक कार्यालय आदी जगहो से होते हुए राजा सरयू प्रसाद एतिहासिक किला पहुची खचा खच वाहनो से नगर मे भिड देखी गयी। वाहन व्यवस्था का पुलिस ने मार्ग प्रशस्त किया। सभी युवा किला प्रांगण मे चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम मे सामिल हुए जहा पर युवाओं का स्वागत विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने कर युवाओं को उर्जा देते हुए कहा की आने वाला भविष्य आप ही हो कल का भविष्य युवाओं से है देश के लिए त्याग बलिदान की भावना के साथ हमेशा हमारे देश के लिए बलिदान देने वालो का हमेशा सम्मान करना युवाओं से विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा की आप लोगों की देश प्रेम की भावनाओं को देख मन खुश हो गया आप लोगों के मार्ग पर कभी काटे नही आने दूगा कांटे खुद अलग कर फूल बिछा दूगा। संजय सत्येंद्र पाठक की बातो से युवाओं मे उर्जा का संचार हुआ वही संजय सत्येंद्र पाठक ने यह भी कहा की मेरा बेटा यस बस नही है आप सब हो मै खुशनसीब हू जिनके इतने सारे बेटे है। यस पाठक ने भी अपने साथियों युवाओं का आभार प्रकट कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।