Katni News:कृषि उपज मंडी में किसानों के साथ व्यापक शोषण -राज किशोर यादव

कटनी (अनिरुद्ध बजाज)।।कृषि उपज मंडी में किसानों के साथ व्यापक शोषण हो रहा है और कटनी मंडी में आने वाले किसानों के साथ बाबा ट्रेडर्स एवं द्वारकाधीश एक ही फार्म के संचालक द्वारा पूरे मंडी में मंडी अधिकारियों की मिली भगत से बैटरी तेवड़ा आदि जिंसों की बोली ना लगाकर प्राइवेट रूप में खरीदी की जा रही है जिसकी शिकायत किसानों ने मंडी अधिकारियों को दी पर आज तक इस फार्म के संचालक के खिलाफ या इस फार्म के खिलाफ कोई भी कार्रवाई मंडी प्रशासन ने नहीं की किसानों से₹200 से लेकर ₹500 तक कम भाव में उनका माल प्राइवेट रूप में खरीदा जा रहा है किसान बेचारा मजबूर है मंडी प्रांगण में माल लाने के बाद उसकी मजबूरी है वह किसी भी भाव में अपना माल बेचकर जाए जबकि मंडी प्रशासन की व्यवस्था होनी चाहिए कि प्रत्येक जींस की बोली लगाई जावे और जिसका सबसे अधिक मूल्य हो किसान उसका माल बेच सके परंतु यह देखा जा रहा है व्यापारी एवं मंडी प्रांगण प्रभारी की मिली भगत से कुछ जिंसों में बिना बोली लगाई प्राइवेट माल बाबा ट्रेडर्स के संचालक द्वारा जागरण लिया जा रहा है इस तरह किसानों का शोषण खुलेआम कटनी कृषि उपज मंडी में हो रहा है मैं प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि ऐसे फॉर्म का लाइसेंस निरस्त किया जावे और प्राइवेट लेने वाले फार्मो के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जावे 

Post a Comment

Previous Post Next Post