कटनी (अनिरुद्ध बजाज)।।श्री राजस्थानी मारवाड़ी समाज कटनी द्वारा भारत की स्वतंत्रता की 76 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई जिसमें झंडारोहण अध्यक्ष पवन बजाज द्वारा किया गया इस आयोजन में संस्थापक मंडल,प्रबंध समिति,महिला मंडल सहित अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे जिन्होंने आयोजन की सराहना की तथा नव युवा सुमित गोयनका,मनीष सेकसरिया तथा जितेंद्र सिंघानिया ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी महती योगदान दिया। समस्त संस्थापक मंडल आगे भी ऐसे ही कार्य की अपेक्षा करता है।
Katni News:राजस्थानी मारवाड़ी समाज ने धूमधाम से मनाई आजादी दिवस
byसुरेन्द्र मौर्य
-
0