Katni News:जिला पंचायत कार्यालय में ली गई सद्भावना प्रतिज्ञा

कटनी (18 अगस्त)- राज्य शासन के निर्देशानुसार 18 अगस्त को सद्भावना दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत कटनी कार्यालय में शुक्रवार को अधिकारियों - कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई।
इस दौरान योजनाओं के योजना प्रभारी अधिकारी और अन्य शासकीय लोक सेवकों ने सद्भावना  प्रतिज्ञा ली। विदित हो कि राज्य शासन के निर्देशों के परिपालन में प्रतिवर्ष 20 अगस्त को सदभावना दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 19 अगस्त शनिवार एवं 20 अगस्त रविवार को शासकीय अवकाश होने के कारण शासन निर्देशानुसार सदभावना दिवस की प्रतिज्ञा शुक्रवार 18 अगस्त को दिलाई गई।
इस अवसर पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने सामूहिक रुप से शपथ ली कि ’’मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिये कार्य करुंगा/करुंगी। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों सुलझाउंगा/सुलझाउंगी। इस  मौके पर जिला पंचायत से सहायक परियोजना अधिकारी विजयलक्ष्मी मरावी, कमलेश सैनी ,मृगेंद्र सिंह ऋषिराज चढ़ार, योगेंद्र कुमार असाटी, आशुतोष खरे, अभिषेक भार्गव, सूरज शर्मा, गोदफ्रिज किस्पोट्टा, अशोक चक्रवर्ती, नरेश राठौर, सत्येंद्र सोनी, रामसुजान द्विवेदी, राजीव चौदहा,सुशील सेन, मोहम्मद आरिफ, सोहनलाल दाहिया और अन्य अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post