Katni News:जेपीवी डीएवी में स्वतंत्रता दिवस पर हुआ ध्वजारोहण

कटनी।।जेपीवी डीएवी विद्यालय में स्वतंत्रता की 76 वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास से मनाई गई । इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य तथा डीएवी एमपी जोन के क्षेत्रीय निदेशक श्री संजीव कुमार सिन्हा ने अमर जवान स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । तत्पश्चात उन्होंने ध्वजारोहण किया। राष्ट्र को सम्मान देते हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों व छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान किया । राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत गीत की सुमधुर प्रस्तुति कक्षा तीसरी व चौथी के विद्यार्थियों ने दी । नर्सरी एलकेजी का देशभक्ति गीत पर नृत्य सभी की सराहना का केंद्र रहा । श्री सिन्हा जी ने अपने उद्बोधन में देशभक्तों का स्मरण किया और देश में उनके योगदान की चर्चा की । उन्होंने देश प्रेम के मार्ग पर चलने हेतु सभी को प्रेरित किया । ओ मेरे देश गीत पर यूकेजी के नन्हे-मुन्नों ने सुंदर  प्रस्तुति दी । घोड़े जैसी चाल पर कक्षा पहली के छात्रों ने सुंदर रेन डांस प्रस्तुत किया। संस्कृत संभाषण कक्षा दसवीं की छात्रा अनुभवी पुरवार नेअंग्रेजी संभाषण कक्षा दसवीं की छात्रा अनुष्का पुरोहित ने एवं हिंदी संभाषण में कक्षा छठी के छात्र समर्थ तिवारी ने बड़े भाव पूर्ण ढंग से अपने विचार प्रस्तुत किए । बंगाली लोक नृत्य पर कक्षा चौथी के विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर किया । कक्षा दूसरी के छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य मेरे देश की धरती सोना  पर तालियों की गड़गड़ाहट से समूचा प्रांगण गुंजायमान हो गया ।
इसी प्रकार मध्य प्रदेश का लोक नृत्य कक्षा तीसरी के छात्रों की एवं पंजाबी लोक नृत्य कक्षा पांचवी के छात्रों की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति रही । समारोह में एलएमसी मेंबर श्रीमती प्रभांशु चमडिया एवं श्रीमती अनीता विश्वकर्मा की गरिमामय उपस्थिति रही । श्रीमती प्रभांशु चमडिया ने अपने भाषण में देशवासियों को याद किया और सभी को अपने कर्तव्य पथ पर चलने के लिए सत्य साहस और सद्बुद्धि की प्रेरणा दी। थीम डांस कंधों से मिलते हैं कंधे .....कक्षा छठी के विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुति रही ।
इस अवसर पर योग प्रतियोगिता में जिला स्तर पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। तथा संगीत शिक्षक श्री राकेश जेदिया को साहित्य रंगमंच एवं ललित कलाओं की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा कला गुरु सम्मान से सम्मानित किया गया।
आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षक श्री समीर दास ने किया ।
मंच संचालन कक्ष 11वीं के छात्र मृगाक त्रिपाठी एवं छात्र तनीषा दाहिया ने शिक्षिका श्रीमती जिलपा अब्राहम एवं संस्कृत शिक्षक श्री अमरदीप शर्मा के सहयोग से सफलतापूर्वक किया । प्रसाद वितरण पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post