Maharadhtra Politics:NCP में कोई टूट नही, कुछ नेता अलग रुख अपनाये हैं- सुप्रिया सुले

पुणे(महाराष्ट्र)। शरद पवार की बेटी और ,सांसद सुप्रिया सुले ने पुणे के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुची थी, इस दौरान उन्होंने कहा कि एनसीपी में कोई टूट नही हैं, बस कुछ नेताओ ने अलग स्टैंड लिया हैं, इस बारे में विधान सभा स्पीकर से भी शिकायत की हैं , उपमुख्यमंत्री अजित पवार हमारी पार्टी के सीनियर नेता हैं,
पुणे।।  NCP  के वरिष्ट नेता शरद पवार के बेटी सांसद सुप्रिया सुले ने दावा किया हैं कि पार्टी मे कोई टूट नही हैं, अजित पवार पार्टी के सीनियर नेता हैं , जिन्होंने अलग रुख अपनाया हैं,
सुप्रिया सुले पुणे के क्रार्यक्रम में शामिल होने पहुची थी, इस दौरान  उन्होने  कहा कि एनसीपी में टूट नही हैं, कुछ नेता अलग रुख अपनाये हैं, शरद पवार हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और जयंत पाटिल प्रदेश अध्यक्ष 
फडणवीस को साथ बीजेपी ने भेदभाव किया
सुप्रिया सुले ने डिप्टी सीएम देंवेद्र फडणवीस  पर तंज कसा हैं, मुझे देवेन्द्र फडणवीस के लिए बुरा लग रहा हैं , कोई मेहनत से चुनाव मैदान में उतरा और 105 विधायकों को जिताता हैं फिर भी सीएम नही बन सके, वे योग्य व्यक्ति हैं, उनकी पार्टी ने भेद भाव किया,
अजित पवार ने 2 जुलाई को पार्टी में बगावत कर एक नाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गये थे , फिर डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी, जबकि उनके साथ बगावत  करने वाले 8 विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली थी, अजित पवार ने दावा किया हैं कि उनके पास 40 विधायको का समर्थन हैं , पार्टी पर हक का दावा चाचा भतीजे दोनो ने किया हैं , मामला चुनाव आयोंग में हैं,
सुप्रिया सुले का ये बयान ऐसे वक्त में आया जब एनसीपी मुखिया शरद पवार  भतीजे अजित पवार के बगावत के बाद पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं,
महाराष्ट में 2019 में विधानसभा चुनाव हुए थे उस दौरान बीजेपी 105 जीत कर बड़ी पार्टी बनी थी, शिवसेना 56, एनसीपी 54 और कांग्रेस 54 पर जीत मिली थी,

Post a Comment

Previous Post Next Post