सिद्धार्थनगर।। सिद्धार्थनगर जिले से इंसानियी को शर्मसार करने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं । वीडियो में देखा जा रहा हैं कि 2 बच्चों को चोरी के शक में दबंगों ने बर्बरता से पीटाई कर रहे हैं। दोनो लड़के अलग-अलग समुदाय से हैं। एक पीड़ित लड़का 15 साल और दूसरा 10 साल का हैं।
घटना 4 अगस्त की सिद्धार्थनगर जिला के पथरा थाना क्षेत्र के कोनकटी चौराहा के पास स्थित अरशान चिकन शॅाप का हैं
नवालिक लड़को को पैसा चोरी के शक में पकड़ा गया था। दंबगो ने बर्बरता की सारी हदें
पार कर दी ।
बच्चो को गुप्तांग मे मिर्च डाली गयी
बच्चो को मिर्ची खाने और पेशाब पीने
पर म़़जबूर किया, इंनसानियत को शर्मसार करते हुए बच्चो के कपड़े उतारे गये और
गुप्तांगो में मिर्च डाली गई। इसके बाद बच्चो को हांथ को बांध गया था। इस हैवानियत
को किसी ने कैमरे में कैद कर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
6 आरोपियों को किया गिरफ्तार पुलिस ने
मामले में सिद्धार्थनगर अपर पुलिस अधिक्षक
सिद्धार्थ ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए वीडियो जानकारी में आया हैं इस पर जांच
कर एफआईआर दर्ज की गई । पुलिस ने 6 आरोपियों
की पहचान कर हिरासत मे लिया हैं।
सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36) के माध्यम से