उमरियापान- उमरियापान क्षेत्र में राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाया गया। पावन बेला में जिले की सबसे बड़ी ग्रामपंचायत उमरियापान में सरपंच अटल ब्यौहार, झंडाचौक में पंडित मौजीलाल पौराणिक, केंद्र बिंदु करौंदी में सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम, सरस्वती उमा विधालय उमरियापान में रामकृष्ण दीक्षित, उत्कृष्ट विधालय में प्राचार्य मुकेश पटेल, शा कन्या उमा विधालय में प्रभारी प्राचार्य दिलीप बाजपेयी, सीएचसी में बीएमओ डाक्टर बीके प्रसाद, पुलिस थाना में प्रभारी अनिल काकडे, सहकारी समिति उमरियापान में प्रबंधक अश्वनी शुक्ला, आजाद चौक में सावित्री गौतम, संत बनवारी दास महाविधालय पचपेढी में संचालक प्रमोद गौतम, ग्रेस मिशन स्कूल उमारियापान में बीईओ एस एस मरावी,हरदी ग्रामपंचायत में सरपंच जयकरण कोल, ग्राम पंचायत पचपेढी में सरपंच शिव चरण पटेल, ग्राम पंचायत बरौदा में सरपंच रतिराम कोल, ग्राम पंचायत मगेली में सरपंच संजय दाहिया, ग्राम पंचायत देवरी पाठक में सरपंच मुन्ना सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत भटगवा में सरपंच अशोक दाहिया, ग्राम पंचायत घुघरा में सरपंच कौशिल्या सोनी,करौंदी स्थित महर्षि वेद विज्ञान विधापीठ में प्रभारी अरविंद सिंह, शासकीय माशा झिन्नापिपरिया में प्रधानाध्यापक ओपी चौरसिया, शासकीय प्राथमिक शाला में डूडी में अर्चना झारिया, शासकीय प्राथमिक शाला मगेली में सूर्यकात त्रिपाठी, शासकीय माध्यमिक विद्यालय पचपेढी में ज्योत्सना झारिया द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी ली गई।
सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36) के माध्यम से