उमरियापान- भाजपा का बड़वारा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को उमरियापान के समीप करौंदी स्थित महर्षि संस्थान के विशाल ध्यानहाल में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री जगदीश देवडा ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत है। कार्यकर्ताओं का यह उत्साह ही चुनाव में विजयश्री दिलवाएगा। वहीं मुख्य वक्ता अमिता चपरा ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकडों की उपस्थिति इस बात को दर्शाती है कि आगामी चुनाव में सभी एकजुट है। जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन ने कहा कि असल में कांग्रेस के पास जमीनी कार्यकर्ता ही नहीं है, लेकिन भाजपा में न सिर्फ जमीनी बल्कि निष्ठावान कार्यकर्ताओं की बडी संख्या है। सम्मेलन में विस संयोजक अशोक सोनी, पूर्व विधायक मोती कश्यप, नरेंद्र मरावी, पीतांबर टोपनानी, पदमेश गौतम, ललित जायसवाल, सुनील उपाध्याय, राजेश चौरसिया,विजय दुबे मंडल अध्यक्ष द्वय गोविंद सिंह राजपूत, प्रशांत राय, मनीष त्रिसोलिया, सुरेश राय, ललित गौतम,जितेंद्र अरोरा, पारस पटेल, सोहन सिंह, प्रमोद गौतम, संदीप सोनी, राजेन्द्र प्रसाद पटेल,पूरन राय, नंदू नामदेव,राकेश त्रिपाठी, प्रदीप चौरसिया, कल्लू पटेल,प्रमोद असाटी, चंद्रेश चौरसिया सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह ने आभार जताया।
umariya News In Hindi:कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत- जगदीश देवडा
bySandesh Dunia
-
0