महापौर पति की आम जनता से बदसलूकी बर्दास्त नही करेंगे -सुनील मिश्र

Katni Video

 कटनी।।आज 22 सितंबर को कटनी महापौर के पति श्री संजीव सूरी द्वारा सड़क किनारे फल,माला,फूल,बेचने वालो के ठेले,साइकल,सामग्री जप्त कराकर नगर निगम महापौर कक्ष के अंदर सभी गरीब रेहड़ी लगाने वालों को अपशब्द कह कर धमकी देकर भारी अपमानित किया गया ।
आप के जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने कहा की उनका कसूर ये है की वो गरीब है उनकी कोई पहुंच नही है।जब भी  अतिक्रमण,यातायात व्यवस्था को लेकर अभियान चलता है तो गरीब को ही सताया जाता है।
क्या कटनी के अंदर से ट्रांसपोर्टरों को बाहर कर सकते हो
यातायात में सबसे ज्यादा अतिक्रमण उनका है।उनके लिए पुरैनी में ट्रांसपोर्ट नगर में स्थान भी सुनिश्चित है।
सड़क में रेहड़ी व्यापारियों को भी समुचित स्थान दें नगर निगम।

Post a Comment

Previous Post Next Post