Katni News: गोलबाजार में 8 अक्टूबर से रामलीला की तैयारी

कटनी। विगत सवा सौ से अधिक वर्षों से चलने वाली कटनी की ख्यातिलब्ध श्री गोलबाजार रामलीला में रामलीला प्रेमी इस वर्ष भी भगवान राम की लीला के प्रसंगों का मंचन देखेंगे। 8 अक्टूबर से रामलीला प्रारम्भ होगी। गोलबाजार में पूरे उत्साह के साथ बेहतरीन कलाकारों द्वारा रामलीला का आगाज होगा।  आज रामलीला के शुभ कार्य का प्रारंभ गोलबाजार में पृथ्वी पूजन के कार्यक्रम से शुरू हुआ। पृथ्वी पूजन के साथ अब रामलीला में व्यवस्थाओं की तैयारी प्रारंभ हो गईं। गोलबाजार रामलीला कमेटी के भरत अग्रवाल ने बताया कि दो वर्ष कोरोना गाइड लाइन के कारण रामलीला नहीं हो सकी थी लेकिन पिछले वर्ष से यह प्रारम्भ हुई इस साल भी पूरे उत्साह से यह पुन: आयोजित होगी। सभी धर्म प्रमियों से रामलीला के सभी प्रसंगों में उपस्थिति की अपील कमेटी ने की है। पृथ्वी पूजन के अवसर पर भरत अग्रवाल, रवि खरे, अध्यक्ष रणवीर कर्ण, शरद अग्रवाल, शांतनु दत्ता, प्रशांत अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, कैलाश तनवानी, वयोवृद्ध सदस्य कनकने जी किशोर रजक, कैलाश गुप्ता, सुरेश रोचलानी, आशुतोष शुक्ला, विवेक शुक्ला, रोहित सेन, सूरज साहू,  आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post