Katni News In Hindi:म.प्र.लघु वेतन कर्मचारी संघ ने मांग को लेकर सौप ज्ञापन

 कटनी।।मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला कटनी के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके प्रांतीय सचिव अजय गौतम मीडिया प्रभारी मोहित बर्मन ने बताया कि संघ के द्वारा अपनी मांगों के निराकरण बावत मध्य प्रदेश शासन को विगत 02 वर्षो से पत्राचार ज्ञापन धरना-प्रदर्शन करके अवगत कराया जा रहा है किन्तु शासन का ध्यान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ओर नहीं दिया जा रहा है अतः संघ ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों के निराकरण बावत ज्ञापन माननीय श्री कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कॉंग्रेस के नाम से श्री प्रियदर्शन गौर वरिष्ठ प्रदेश  महासचिव कॉंग्रेस श्रीमती अंजुला सरावगी बजाज एडवोकेट विधि सलाहकार के द्वारा आज दिनांक 14 सितंबर को सांय 07 बजे कॉंग्रेस कार्यालय में सौंपा गया है श्री प्रियदर्शन गौर जी के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि संघ की मांगों के समाधान हेतु उचित कार्यवाही करने एवं कॉंग्रेस के वचन पत्र में शामिल करके मांगों का निराकरण किया जाएगा ज्ञापन सौपने मे संघ के पदाधिकारी सर्व श्री राकेश जासूजा मनोज श्रीवास धर्मेन्द्र राज हरीश बेन अजमुद्दीन शाह सतीश पटेल रत्ना ठाकुर ललिता ज्योति मनोज राम लोचन  विपिन अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

#Katni

Post a Comment

Previous Post Next Post