Katni News: मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग को लेकर आज बंद रहेगा




कटनी।। जिले में विगत लंबे समय से सभी राजनीतिक दल ,सामाजिक संस्थाएं और आम नागरिकों की मांग कटनी में मेडिकल कॉलेज शीघ्र खोला जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार लगातार सौतेला व्यवहार कर रही है। जिलेवासियों का कहना हैं कि छोटे छोटे जगहों पर मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणाएं की जा चुकी है, लोगो का कहना हैं कि जिले के निरंकुश राजनीतिक लोगों की ना- काबिलियत के चलते मेडिकल कॉलेज नहीं खोला जा सका, अब जिले की जनता मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर 11 सितंबर को कटनी महाबन्द का ऐलान किया है । अखिल भारतीय बैश्य महापरिषद के  प्रदेश अध्यक्ष अनुरुद्ध बजाज ने सभी सामाजिक संस्थाओं, राजनीतिक दलों और जागरूक जनों से अपील किया हैं कि बंद को सफल बनाने में सहयोग करें। विशेषकर व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर मांग में सहयोग करे,

सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36के माध्यम से


Post a Comment

Previous Post Next Post