Katni News:शहर में धूमधाम से निकला दधिकांदो महोत्सव का जुलूस।

कटनी।।जन्माष्टमी पर्व के बाद नगर में मनाया जाने वाला दधिकांदो महोत्सव रविवार को पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। शाम पांच बजे से लक्ष्मीनारायण मंदिर से निकली शोभायात्रा का जुलूस देर रात तक चलता रहा।
इसमें विभिन्ना टोलियों ने शहर के अनेक स्थानों में लगी दधिमटकियों को पिरामिड बनाकर तोड़ा। दधिकांदो महोत्सव के साथ पूरा शहर में उत्सव में वातावरण बन गया। जन्माष्टमी के पहले रविवार को मनाया जाना दधिकांदो महोत्सव पिछले कई वर्षों से नगर में मनाया जा रहा है।इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु, नगर के जनप्रतिनिध व गणमान्य नागरिक व सहित आसपास के क्षेत्रों की ग्रामीण जनता भाग लिया। इस दौरान नगर में गलियों-गलियों में दही और ईनाम आदि भर कर दधि मटकी टांगी गई और इसे विभिन्ना टोलियों द्वारा फोड़े। टोलियों के साथ बड़ी संख्या झांकियां जीवित झांकियां, अखाड़े, ढोल-नगाड़े चल रहे थे इस दौरान नगर में विभिन्ना चौराहों में विभिन्ना कार्यक्रम आयोजित हुए।मटकी फोड़ने की टोलियों के लिए इस दौरान नगर में विभिन्ना स्थानों में मटकी टांगी गईं। शाम पांच बजे लक्ष्मी मंदिर से शुरू हुआ और सुख्खन अखाड़ा, झंडा बाजार, पतासा वाली गई, घंटाघर, बैंक तिराहा, गर्गचौराहा, हीरागंज, सब्जी मंडी, सुभाष चौक झंडा बाजार होते पुनः सत्यनारायण मंदिर आया।कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।चल समारोह में अनेक झांकियां शामिल हुईं। इनमें जीवंत झाकियां सहित विभिन्ना दृश्यों की झाकियां शामिल हुईं। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण मंदिर से भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई।बधाई उत्सव कमेटी के तत्वाधान में निकलने वाली इस शोभायात्रा में आकर्षक झांकिया शामिल हुईं। इस दौरान भजन भी प्रस्तुत किए गए। कौतुक वेशभूषा में भी लोग शामिल हुए। लोगों ने अपने घरों में भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्ना वेशभूषाओं में बच्चे शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post