Katni News:भाजपा की विकास यात्रा कटनी के विधानसभा विजय राघवगढ़ मे

कटनी।। विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र मे इन दिनों भाजपा द्वारा विकास यात्रा रथ गाव गाव पहुच कर भाजपा की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रहा है योजनाओं की जानकारी के साथ साथ वाहन पर लगी LED टिवी के माध्यम से किए गये कार्यों और विकास कार्यों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। विकास यात्रा रथ के साथ अधिकारी कर्मचारी भी हाथ भ्रमण करते हैं आज यह विकास रथ सलैया बड़गैया पहुचा जहा पर सैकडों लोगों ने भाजपा की योजनाओं को जाना वही लाडली बहनो ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की जय जय कार की विकास रथ के साथ पंचायत समंवय अधिकारी राजेन्द्र पाटर पंचायत सचिव सुरेश तिवारी  आगनवाड़ी कार्यकरता मधु शर्मा तथा  रिंकु त्रिपाठी सुनिल बडगैया नरेश कोल आदी सैकडों महिला पुरुष एकत्र हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post