Katni News: कर्मचारी संघ का लडाई पहुँचा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास

कटनी।।जल संसाधन, लोक निर्माण व लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों के संगठन राज्य निर्माण विभाग कर्मचारी संघ मिले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से
कमलनाथ से भेंट कर अपनी परेशानी बताई, बोले कर्मी अल्पवेतन पर कर रहे कार्य
कर्मचारी संगठन ने अपने संस्याओ को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर  शासन की सुविधाओं जैसे अनुकंपा नियुक्ति आदि से वंचित के बारे मे विस्तार से बात किये, कमल नाथ की ओर से लाड़ाई मे हर संभव साथ देव का अस्वसान् दिया, 
बता दे की कर्मचारी संघ अपने अधिकारियों को लेकर 15–20 सालों से  हाई कोर्ट-सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे हैं और न्यायालीन आदेशों के बावजूद भाजपा सरकार ने अब तक न्याय नहीं किया
कमलनाथ ने दिया आश्वासन, बोले कांग्रेस सरकार न्यायालय के निर्णय अनुसार कर्मचारियों की हर मांग पर न्याय करेगी

Post a Comment

Previous Post Next Post