Katni News:कच्ची मिट्टी से बने देव निभाते है मजबूत अटूट बंधन


विजयराघवगढ़ :- कहते हैं भगवान भूखा न सोए इस लिए सरे बाजार बिक जाते हैं भगवान भी। सच्चाई दिखा  रही इन दिनों बाजार की तस्वीर घर घर मे बिराजमान होने जा रहे प्रथम पूज्य श्रीगणेश जिनकी स्थापना नर नारी से अधिक बच्चों मे खुशी देखी जा रही है बच्चों के चहिते गणनायक जी आज प्रथ्वीलोक मे दस दिनो तक अपने भक्तों के बीच रहेगे भक्तो की मनोकामना पूरी करेगे।हाट बाजार मे गणेश जी की प्रतिमा अद्भुत सुन्दरता का केंद्र बनी हुई है वही घर घर मे बिराजमान किए जाने वाली जगहों को भी तरह तरह से सुसज्जित किया जा रहा है। भगवान की भक्ति मे भावविभोर होगे भक्त । प्रातः से लेकर देर रात्रि तक धार्मिकगीत संगीत भजन आदी गणेश जी के दरवार मे चलेगे। बच्चों ने तरह तरह के जतन कर दरवार सजाया है भक्तो की आस्था और विश्वास तो उस व्यक्ति नजर आती है जब गणेश जी महाराज की बिदाई होती है हर भक्त की आखे नम हो जाती है हर भक्त दिल से पुकारता है स्तुति कर्ता है की जल्द लौट कर आना गणपति बब्बा। आगमन से लेकर विदाई तक की व्यवस्था मे कानून व्यवस्था का विशेष योगदान देखा जाता है मानव रक्षा के लिए अधिकारी कर्मचारी तैनात रहते हैं। अपनी ड्यूटी करते हुए प्रार्थना और अमन शांति की प्रार्थना करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post