Katni News:गांधी जयंती के अवसर पर वैश्य चेतना रैली आयोजित करेगी

कटनी। वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश जिला युवा इकाई कटनी के द्वारा आगामी 2 अक्टूबर  को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैश्य चेतना रैली का आयोजन किया जाएगा। युवा जिलाअध्यक्ष रजत जैन ने बताया कि युवा इकाई द्वारा आयोजित रैली सभी इकाइयों के सहयोग एवम प्रदेश एवम संभाग के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में निकलेगी। रैली बाइक के माध्यम से कटनी मेन स्टेशन तिरंगे झंडे के नीचे से प्रारंभ *प्रातः 9 बजे* शुरू होकर बरही रोड, गर्ग चौराहा, घंटा घर, बताशा गली, शेर चौक, आजाद चौक, मिशन चौक, अहिंसा तिराहा होते हुए मैथिलीशरण गुप्त चौराहा के सामने स्थित शहीद स्मारक पर गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण करके राष्ट्र गान के साथ संपन्न होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post