Katni News:महिला चौपाल में जन सेवा मित्रों ने गिनाई सरकार की योजनाएं

कटनी।।जन सेवा मित्रों ने ढीमरखेड़ा विकासखंड के घुघरी गांव में महिला चौपाल का आयोजन किया।चौपाल में एकत्रित महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन और रिसर्च एसोसिएट सुदीप शहाने के मार्गदर्शन में जनसेवा मित्रों ने चौपाल में अलग अलग योजनाओं को लेकर महिलाओं को बिंदुवार समझाया।उन्होंने बताया कि प्रदेश की सरकार महिलाओं के विकास के लिए बहुत कुछ कर रही है।जो इसके पहले कभी नहीं हुआ।इसके साथ ही जनसेवा मित्रों ने महिलाओं को  पुस्तक एवं कैलेंडर वितरित किया।इस दौरान सरपंच लक्ष्मीबाई बर्मन,सचिव दिलीप तंतुवाय, जनसेवा मित्र अमर सिंह जोगी,रंजना यादव,हिना साहू, साक्षी काछी, सपना कुर्मी,कल्पना हल्दकार,मनीष यादव,शेख नियाजुल,मुहम्मद कैफ,सौरभ हल्दकार,सतेन्द्र तिवारी,सानिध्य खरे,शिवानी असाटी,अजय कुमार सहित अन्य शामिल रहे। कार्यक्रम में महिलाओं की सहभागिता रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post