Katni News:नगर पालिका निगम के सफाई मजदूर कर्मचारीगण को मिला इंटक का समर्थन

कटनी।।नगर पालिका निगम के सफाई मजदूर कर्मचारीगण कई दिनों से नगर निगम गेट के बाहर अनशन पर बैठे हुए हैं 8 सूत्री मांगों को लेकर जो कि यह संगठन के माध्यम से कई सालों से अपनी मांगे पूरी करने की मांग करते आए हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार और कटनी नगर निगम के नुमाइंदों ने अब तक इनकी बात नहीं सुनी कटनी शहर में चारो तरफ गंदगी का अब्बार लग गया है हर तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है नगर निगम प्रशासन आंख बंद करके सोया हुआ है आज सफाई मजदूर कर्मचारियों को जिला इंटक परिषद ने अपना समर्थन दिया जिला परिषद के अध्यक्ष बी एम तिवारी महासचिव राजा जगवानी इंटक के नेता वरिष्ठ मुस्ताक भाई मजदुर नेता देवीदीन गुप्ता पूर्व पार्षद राजेश जाटव संजय सिंह गोरा प्रशात जयसवाल मजदूर नेता छेदी लाल कोशटा वरिष्ठ भुक्कू साहू तमाम इंटक परिवार के सदस्यों सहित पहुंचकर जिला इंटक परिषद ने समर्थन दिया है और साथ में नगर निगम प्रशासन को भी चेताया है कि जल्द से जल्द सफाई मजदूर कर्मचारियों की समस्या का निधान करें अन्यथा जिले में गंदगी की वजह से जो माहामारी बीमारी फैलेगी उसके लिए नगर निगम प्रशासन जिम्मेदार रहेगा, 

Post a Comment

Previous Post Next Post