Katni News: वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश कार्यसमिति बैठक मे मन त्रिसोलिया ने किया जिले का प्रतिनिधित्व

कटनी।।देश कार्य समिति बैठक में माननीय प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री उमाशंकर जी गुप्ता, प्रदेश महामंत्री संगठन आदरणीय सुधीर अग्रवाल जी, प्रदेश पदाधिकारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय दयाशंकर जी कनकने, प्रदेश महामंत्री सागर संभाग प्रभारी आदरणीय सुरेश सोनी जी, प्रदेश मंत्री आदरणीय मुकेश चंदेरिया जी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य जिला प्रभारी बालमुकुंद जी गुप्ता, प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉक्टर अशोक चौदहा जी, जिला अध्यक्ष मनीष त्रिसोलिया ने कटनी जिले की ओर से सहभागिता निभाई। आदरणीय सुरेश सोनी जी ने सागर संभाग  एवं जिला अध्यक्ष मनीष त्रिसोलिया ने कटनी जिले की रूपरेखा, कार्य योजना एवं किए हुए कार्य प्रस्तुत किए । प्रदेश संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल जी ने कटनी जिले राघव रीजेंसी में संपन्न हुई 16 जुलाई को "प्रदेश कोर ग्रुप बैठक" की सुंदर व्यवस्था के लिए कटनी जिलाध्यक्ष मनीष त्रिसोलिया एवं उनकी पूरी टीम की सराहना की एवं सदन ने तालियां बजाकर समर्थन किया।*
बैठक सर्वप्रथम वैश्य समाज की कुलदेवी मां लक्ष्मी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई, इसके बाद उद्घाटन सत्र में प्रदेश अध्यक्ष जी प्रदेश संगठन जी ने सभी संभागों से आए जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, संभागीय अध्यक्ष से उनके लिए कार्य , वर्ष भर के 12 निश्चित प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी ली। भोजन उपरांत द्वितीय सत्र में सागर संभाग कटनी जिले की रिपोर्टिंग हुई एवं दिन का सत्र समापन हुआ।*


2 Comments

Previous Post Next Post