Katni News:मेडिकल कॉलेज को लेकर सफल रहा बंदी

कटनी ।। जिले में शासकीय मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, की मांग को लेकर विगत काफी समय से विभिन्न संस्थाएं संघर्षरत है इसी तारयतम्य में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, राजनीतिक दलों, जागरूक नागरिकों, द्वारा 8 एवं 9 सितंबर को मशाल जुलूस निकाला  धरना एवं सोमवार 11 सितंबर को कटनी बंद का आवह्वान किया गया था धरना उपरांत कटनी बंद शहरी क्षेत्र में लगभग पूर्ण सफल रहा  ग्रामीण क्षेत्रों में भी बन्द की खबरें है शहरी क्षेत्र में लगभग लगभग सभी ने सहयोग करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखें इस आंदोलन में सहयोग प्रदान करने वालों में मुख्य रूप से जिला जन अधिकार मंच, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, एन.एस.यू.आई. जिला कांग्रेस, सामाजिक, जागरूक नागरिक, एवं आमजन जिसमें मुख्य रूप से बिंदेश्वरी पटेल, मनोज निगम, ललित सोनी आशुतोष शुक्ला सचिन शर्मा, विष्णु बाजपेई, दिव्यांशु (अंशु) मिश्रा, प्रियदर्शन गौर, पद्मा शुक्ला, आफताब अहमद चोखे भाईजान, प्रभात पांडे, प्रभात त्रिपाठी, हितेंद्र स्वर्णकार, राजू रजक, अजय खटीक, जावेद भाई, शकील भाई, सुनील मिश्रा अभिषेक बजाज पवन यादव मोहन नागवानी, साहित्यकार ठाराजेंद्र सिंह, प्रेम बत्रा, एडवोकेट अजय निगम वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार अश्विनी बडगैया सरवन सोनी बाल्मीकी विश्वकर्मा शानू राय इन्द्रजीत निषाद राकेश वर्मा,श्याम निषाद,जानकी गुप्ता रामजी गुप्ता सोनू मौर्या अजय कछवाहा,योगेन्द्र कछवआहआ राजकुमार फूफा गोविन्द ठाकुर एवं जिले की सामाजिक संगठनों का पूर्ण सहयोग समर्थन रहा कई जगह सत्ताधारी दल के पार्षद गण दुकान खुलवाते हुए दिखे जिन्हें दुकानदारों ने खुद समझा दिया कि कटनी जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता शिक्षा की आवश्यकता एवं शहर विकास हेतु उपरोक्त मांगे जायज है जिसका हम समर्थन करते हैं दोपहर 4 के बाद से कुछ दुकान खुलने शुरू हो गई किंतु सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक दुकान बंद रखना मांग को अपना समर्थन देना है यह मानते हुए शहर के नागरिक शहर विकास हेतु जनता के सहयोग को व्यापारियों के सहयोग को उनका आशीर्वाद मानते हुए विश्वास कर रहे हैं कि हमें अति शीघ्र शासकीय मेडिकल कॉलेज अवश्य मिलेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post