जन प्रतिनिधियों ने पूजन के पश्चात मिठाई वितरण किया
कटनी।। विजयराघवगढ़ नगर परिषद अंतर्गत वार्ड न 12 मे नाली निर्माण का शुभारंभ आज भूमि पूजन के साथ किया गया। लम्बे समय से वार्ड न 12 की मांगो पर संग्यान लेते हुए स्विक्रती प्रदान की। मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामअवतार पटेल अध्यक्ष वसुधा मनीष मिश्रा पार्षद राजेश्वरी हरीश दुवे की उपस्थिति मे आज भूमि पूजन किया गया सर्व प्रथम पं रमाकांत तिवारी ने भूमि पूजन वार्ड के वरिष्ठ नागरिक दुर्गा प्रसाद गुप्ता से कराया इस अवसर पर उपस्थित रहे मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामअवतार पटेल इंजीनियर हेमांशु मिश्रा नगर परिषद अध्यक्ष वसुधा मनीष मिश्रा पार्षद राजेश्वरी हरीश दुवे ठेकेदार अविशेख गोलू मिश्रा अरसद खान शेख राजू वार्ड रहवासी अम्बुज त्रिपाठी सुनीता कछवाहा रुपाली खरे रवि ताम्रकार गोविंद गुप्ता मुन्नू गुप्ता आदी ने मिल कर वार्ड न 12 थाना रोड राधाकृष्ण मंदिर समीप पर भूमि पूजन किया यह नाली झपावन नदी तक का निर्माण कार्य होगा। साथ ही वार्ड न 6 पर भी नाली निर्माण किया जाना है जिसका भी भूमिपूजन सभी नगर के अधिकारियों जन प्रतिनिधियों व नगर के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति मे सम्पन्न कराया गया।