कटनी।।जेपीवी डीएवी विद्यालय में आज विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर हवन एवं पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डीएवी एमपी जोन के क्षेत्रीय निदेशक श्री एस के सिन्हा जी की गरिमामय उपस्थिति रही। सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, प्राचार्य के साथ यज्ञशाला में पधारे तथा भगवान विश्वकर्मा के तेल चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात विधि विधान पूर्वक हवन संपन्न किया गया ।
यज्ञशाला में विद्यालय की बसों के सभी चालक परिचालक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने हवन किया। तत्पश्चात विद्यालय के विभिन्न विभागों जैसे परीक्षा विभाग भाषा विभाग विज्ञान विभाग विभिन्न लैब और सभी मशीनरी की विधिवत पूजन की गई ।
विद्यालय के सभी बसों कारों एवं वाहनों का विधिवत पूजन किया गया।
सभी चालकों परिचालकों द्वारा संस्कृत शिक्षकों के मार्गदर्शन में विधिवत पूजन किया गया।
जिसे श्री अमरदीप शर्मा श्री सतानंद मिश्रा एवं श्री रामभान पांडे तथा ओम शंकर शुक्ला ने संपन्न कराया ।
तत्पश्चात प्राचार्य महोदय ने सभी चालकों परिचालकों को भेंट उपहार प्रदान किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की