कटनी।।मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष पूर्णेश उईके मीडिया प्रभारी मोहित बर्मन. ने बताया है कि जिला कटनी में व्याप्त कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी को पत्र लिखकर प्रियदर्शन गौर प्रदेश महा सचिव मध्य प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के द्वारा सौंपा गया था मांग पत्र में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ग्रेड पे संशोधन कर1300 के स्थान पर 1800 रुपए दिया जाए, भृत्य का पदनाम परिवर्तन कर कार्यालय सहायक किया जाए, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी उच्च पद का प्रभार दिया जाए, अंशकालीन कर्मचारी,मिडे मील रसोइयों को कलेक्टर दर के हिसाब से मानदेय दिया जाए,
आकस्मिक कार्य भारित कर्मचारियों को 300 दिन का नगरीकरण का लाभ दिया जाए, सीधी भर्ती एवं अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में 70 80 90 का फॉर्मूला बंद कर पूर्व की भांति परीक्षा अवधि की जाए, वर्ष 2007 के बाद नियुक्त किए गए दैनिक वेतन भोगियों के स्थाई कर्मी मनाया जाए, समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए, स्थाई कर्मी एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए, प्रांतीय सचिव अजय गौतम ने बताया है कि कमलनाथ जी ने पत्र के जवाब में उपरोक्त सभी मांगों को सरकार बनते ही पूरे किए जाने आश्वासन दिया है संघ के पदाधिकारियों राकेश जासूजा एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज विधि सलाहकार सौरभ सिंह मनोज श्रीवास नीलेश हरीश धर्मेन्द्र अजमुद्दीन शाह सतीश बलराम ज्ञानेन्द्र पांडे कमलेश पांडे महेश मनोज दाहिया राकेश पांडे प्रभु दयाल राजेश विश्वकर्मा सदानंद सत्यव्रत सुजीत हामिद खान अमृत लाल शकुन रत्ना एवं राम नरेश राम लोचन नरेश राठौर चन्द्रमोहन सुरजीत अंबिका नकुल आशा उषा ललिता ज्योति आदि ने हर्ष व्यक्त किया है