कटनी।। कुठला पुलिस ने बडी सफलता हासिल की थी। आचार सहिंता लगते ही 02 किलो गांजा पकडा, दिनांक 10.10.2023 को थाना कुठला के सउनि. प्रहलाद पैकरा द्वारा रात्रि गस्त दौरान ट्रांसपोर्ट नगर गेट के बिजली पोल के पास एक आदमी बेग खडा दिखाई दिया जो पुलिस को आता देख भागने का प्रयास किया जिसे स्टाफ की मदद से घेरा बंदी कर पकडा जिससे नाम पता पूछा जो अपना नाम शाहिल कुशवाहा पिता बाबूलाल कुशवाहा उम्र 19 वर्ष निवासी भगनवारा थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी (म.प्र.) का रहने वाला बताया जिसके उपर संदेह होने पर बैग की चेन को खोल कर देखा तो बैग के अन्दर 02 पैकेट खाकी कलर के टेप से लिपटे हुये था जिसे खोल कर देखा जो पैकेट के अन्दर हरी पतीदार इन्टल बीजयुक्त अवैध मादक पदार्थ 02 किलो गांजा होना पाया गया जो आरोपी का उक्त कृत्य धारा 08/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट का पाये जाने से आरोपी से मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपी की गिरफ्तारी कर बाद अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया ,