Katni News in Hindi : श्रमदान में महिलाओं और बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया





कटनी - स्वच्छता ही सेवा के तहत पूरे देश के साथ-साथ आज ग्राम बंजारी, जनपद-विजयराघवगढ़, जिला-कटनी में ग्रामवशियों और जनप्रतिनिधीयों ने मिलकर सामूहिक रूप से ग्राम पंचायत भवन बंजारी के पास एवं शासकीय प्राथमिक EGS शाला टिकुरा टोला बंजारी परिषर में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक 1 घंटे श्रमदान किया। सभी लोग मिलकर दोनों परिषर की साफ-सफ़ाई की, श्रमदान में महिलाओं और बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। दोनों परिषरों में उपस्थित जनों को पूर्व सरपंच श्री सुशील साहू द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत बंजारी की सरपंच श्रीमती रुकसाना बी, पूर्व सरपंच श्री सुशील साहू, मो. अल्ताब छोटे, सुशील साहू पंच, सचिव श्री तेजभान सिंह, रोजगार सहायक श्री उमा शंकर गर्ग, शिक्षक मो. शुभान,आँगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मनीषा त्रिपाठी, स्वच्छाग्रही श्रीमती अनीशा बी, स्वच्छाग्रही श्री मो. करीम खान, श्री नारायण बारी,सुरेश यादव, रज्जू कोल, मिट्ठू गड़ारी, आँगन बाड़ी सहायिका श्रीमती नीलू बर्मन, स्वच्छाग्रही शहज़ाद हुसैन रिज़वी सहित ग्राम की महिलाएं, बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।





सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36के माध्यम से

Post a Comment

Previous Post Next Post