कटनी।। देवताओं में प्रथम पूज्य, विघ्न विनाशक गणेश पूजा महोत्सव के दस दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम के अंतिम दिन गुरुवार को विसर्जन शोभा यात्रा में श्रध्दालुओं का सैलाब देखने को मिला शहर व ग्रामीण इलाकों में श्रद्धा भाव से भगवान एक दन्त की विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई. जलाशयों के पवित्र घाटों पर गणपति बप्पा मोरिया, अगले वर्ष तू जल्दी आ, के उद्घोष के साथ विधि विधान से प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हुआ, जो देर रात तक चला।।
प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी बजरंग गणेशोत्सव
समिति लालनगर डंफर रॉड स्थित गणेशोत्सव कार्यक्रम मैं देखने को मिला उत्साह।।
बजरंग
गणेशोत्सव समिति
लालनगर डंफर रॉड द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस
वर्ष भी गणेशोत्सव दस दिवसीय कार्यकम रखा गया जहा भव्य पंडाल मैं गड़पति प्रतिमा
को स्थापित कर बैठकी पर पूजन पाठ किया गया वही पंचम दिन महाआरती की गई विसर्जन के
पूर्व हवन भंडारे का कार्यक्रम रखा गया जहा सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रणाम करते
हुए पुण्य लाभ अर्जित किया वही अनंत चतुर्दशी के दिन प्रथम पूज्य सिद्धि विनायक श्री गणेश जी की
विदाई का चल समारोह लालनगर से गाजे बाजे डीजे एभम गडपती बप्पा मोरिया,अगले बरस तू जल्दी आ के उद्घोष के साथ
प्रारंभ हुआ।जो तिलक चोक पेट्रोल पंप संडे मार्किट होते हुए एसीसी खदान के बड़े
जलाशय में प्रतिमा विसर्जन के उपरांत समाप्त हुआ जहा अंतिम झड़ सभी श्रद्धालुओं ने
गजांनद को अश्रुपूर्ण नेत्रों से विदाई दी।
सायं दौरान भव्य झांकीयो की
सजावट साज सज्जा का समिति द्वारा विशेष प्रावधान किया गया।चल समारोह गाजे बाजे डीजे इत्यादि के साथ प्रारंभ हुआ।
जहा आसमान को अकाशी अतिश्वाजी से रंगत किया इसी दौरान गणपती विराजित वाहन को फूल
गुव्वारो लाइटिंग द्वारा सजाया गया।वही गडपति ,शिवजी, पार्वती,कृष्ण,राधा के स्वरूप को कलाकारों ने नृत्य कर भक्तगणों को मनमोहित किया।
नम आंखों से हुई बप्पा की विदाई
चल समारोह लालनगर डंफर रॉड प्रांगण से प्रारंभ होकर एसीसी खदान सरकार बाबू
की दफाई जा पहुंचा। जहा गड़पति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के ज्याकारों से
सारा प्रांगण गूज उठा।भक्तगणों ने पुष्प अर्पित आरती का गुंजन करते हुए प्रथम
अराध्य श्री गणेश को अश्रु नेत्रों से विदाई दी।।
पुलिस प्रशासन के दिखे पुख्ता इंतजाम
विसर्जन शोभायात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए पुलिस प्रशासन की तैयारियो मैं चोकसी देखने को मिली। जहा एक दिन पूर्व ही सभी भारी वाहनों पर अंकुश लगाते हुए सुबह से अंतिम आदेश तक नो एंट्री का आदेश लागू किया वही शोभायात्रा दौरान शहर में जाम न लगे इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से हर चौराहे पर बड़ी संख्या में वर्दीधारियों को खड़ा किया गया।जिससे यातायात बाधित न हो सके और असमाजिक तत्वों पर अंकुश लग सके ।वही विसर्जन स्थल एसीसी खदान के पास थाना प्रभारी सुदेश सुमन पूरे पुलिस बल के साथ प्रतिमाओं के विसर्जन मैं मुख्य भूमिका निभाते रहेसन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com (Whatsapp @ 7272 8181 36) के माध्यम से