कटनी।। कैमोर नगर परिषद द्वारा विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के मार्गदर्शन पर नगर के बच्चों को बडी सौगात देते हुए चिल्ड्रन पार्क का शुभारंभ किया । नगर के बच्चों व हजारो पालको की उपस्थिति मे नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा ने फिता काट कर पार्क का शुभारंभ किया। आज के दौर मे बच्चों के लिए खेल और खेल मैदान का आभाव देखा जाता है किन्तु कैमोर नगर परिषद के जन प्रतिनिधियों ने बच्चों के हित मे विचार विमर्श कर विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के मार्गदर्शन के साथ बच्चों को बडी सौगात दी नगर के बच्चों मे अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है साम होते ही बच्चे पार्क मे आकर अपने अपने हिसाब से खेल मे व्यस्त हो जाते हैं। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद द्वारा बच्चों को ट्राफी व अतिथियों का मुह मिठा कराया गया।
*संजय सत्येंद्र पाठक का आभार जताया अध्यक्ष ने*
कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा ने इस मौके पर कहा की कैमोर का विकास संजय सत्येंद्र पाठक के सहयोग से ही मुमकिन हो रहा है नगर परिषद की तरफ से मै विधायक संजय सत्येंद्र पाठक का आभार प्रकट करती हू।
पार्षदों और विधायक से प्रेरणा प्राप्त कर विकास करते हैं
नगर परिषद उपाध्यक्ष संतोष केवट ने कहा की नगर विकास की प्रेरणा हमे अपने विधायक और नगर परिषद के सभी पार्षदो अधिकारी कर्मचारियों से प्राप्त होती है आगे भी हम इस विकास विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के मार्गदर्शन से आगे ले जाएगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा ने भी कहा की आज के बच्चो मे मोबाइल दिमाग को केंद्रित कर रहा है ऎसे मे पालको की चींता बढती जिस रही है इसी चिंता पर परिषद ने कार्य किया और चिल्ड्रन पार्क का शुभारंभ आज किया गया।
नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा संतोष परौहा प्रथ्वीराज सिंह हाईकोर्ट अधिवक्ता बृम्हमूर्ती तिवारी राकिंकर तिवारी अमित शर्मा बिहारी यादव के साथ साथ हजारो बच्चे व पालको की उपस्थिति रही।