Katni News:राज्य सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा कांग्रेस नेता कक्का का रथ

गांव-गांव पहुंच रहा प्रचार रथ, लोगों को दे रहा कमलनाथ की सौगातों की जानकारी 
कटनी। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रचार रथ के माध्यम से विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी गांव-गांव आम जनता तक पहुंचाई जा रही है। जिसके जबाव में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश जैन कक्का द्वारा एक रथ के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ द्वारा प्रदेश की जनता को दी जाने वाली 11 बड़ी सौगातों की जानकारी मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र में आम मतदाता तक पहुंचाई जा रही है, साथ ही विभिन्न योजनाओं में किए गए भ्रष्टाचार को लेकर जारी किए गए पम्पलेट के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं की पोल खोली जा रही है। पम्पलेट के माध्यम से यह बताया जा रहा है कि अब समय आ गया है, 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को हटाने का। कदम बढ़ाएं, मध्यप्रदेश को घोटालेबाजों से मुक्त कराएं। इस पम्पलेट के माध्यम से पिछले 18 सालों में शिवराज सरकार द्वारा किए गए 250 से ज्यादा महाघोटालों की भी जानकारी दी जा रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश जैन कक्का ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बिदाई की बेला में एक बार फिर शासन-प्रशासन की बदौलत आम जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन प्रदेश कांग्रेस ने जो पम्पलेट बनावाया है, जिसमे 18 साल की सरकार में जो घोटाले किये हैं, उनका सच जनता तक खुद जाकर बांट रहा हू। जनता को समझा रहा हंू कि कांग्रेस सरकार की आपका कल्याण कर सकती है। बजंरग बली के शुभ दिन मंगलवार को मुड़वारा विधानसभा के ग्राम जुहला जुहली से शुरुआत की गई, इसके बाद विधानसभा के मतदान केन्द्रों हरदुआ, खोहरी, कूडो, खरखरी, पौसरा, जमोडी आदि गांवों में जाकर पम्पलेट बांटे गए। इसके अलावा जो लोग नारी सम्मान योजना के फार्म नही भर पाए थे, उन्हें मिस्ड कॉल करवा रहे है। श्री जैन ने कहा कि जिस प्रकार जनता में शिवराज सरकार के खिलाफ जो आक्रोश है, निश्चित तौर पर ये कह सकता हंू कि इस बार जनता कांग्रेस पार्टी को 150 से ज्यादा सीट जिताएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post