आप प्रत्यासी सुनील मिश्रा एडवोकेट का जन संपर्क अभियान

 
कटनी।।आम आदमी पार्टी प्रत्यासी  सुनील मिश्रा एडवोकेट का सघन जन संपर्क सावरकर वार्ड, चड्ढा कॉलेज , मेन स्टेशन ईश्वरी कृपा मार्केट, पोंडी, देवडोंगरा,  एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जन संपर्क हुआ, व्यापारी  द्वारा भव्य स्वागत किया गया। क्षेत्र में मिल रहे भारी जन समर्थन और आशीर्वाद से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला, जनता का कहना है की इस बार बदलाव निश्चित है, दोनो दलों के  प्रत्यासियों को जनता ने अजमा लिया है। इस बार का मतदान बेहतर शिक्षा और अस्पतालों के लिए मतदान होगा ।
आप प्रत्यासी का कहा है की आप का आशीर्वाद मिला तो सारा भ्रष्ट सिस्टम को खत्म कर दिया जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post