जबलपुर।। जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर एवं मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ जबलपुर के तत्वाधान में 14 वें अधिवक्ता प्रीमियर लीग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया..
जिला अधिवक्ता संघ एवं मध्य प्रदेश अधिवक्ता संघ जबलपुर के त्वाधान में 14 एडवोकेट्स प्रीमियर लीग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया, खेले गए प्रथम मैच में टीम टीम ब्लू ने टीम रेट को तीन विकेट से हराया , मैच का शुभारंभ माननीय न्यायाधिपति जय दिवेदी के कर कमलों द्वारा किया गया मैच के उद्घाटन में माननीय महापुर श्री जगत बहादुर अन्नू जी मध्य प्रदेश राज अधिवक्ता परिषदज के वाइस चेयरमैन एवं जिलाअधिवक्ता संघ की अध्यक्ष आर के सिंह सैनी मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल खरे ,संजय वर्मा राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्य मनीष दत्त जिलाअधिवक्ता संघ के सचिव सचिव राजेश तिवारी, प्रदेश अधिवक्ता संघ के सचिव परितोष त्रिवेदी उपस्थित रहे, पहले मैच में टीम रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 148 रन बनाये जिसमे टीम रेड से नितिन शर्मा ने 40 बनाये टीम ब्लू से प्रभात सिंह ने 3विकेट लिए जबाब में टीम ब्लू ने 149 रन बनाकर अपना मैच जीत लिया , टीम ब्लू से 44रन कमलेश रजक ने बांये टीम रेड से राजेश मोहोड़ ने 4 विकेट लिए टीम ब्लू के प्रभात सिंह को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार सचिव राजेश तिवारी के द्वारा प्रदान किया गया, जिलाअधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आर के सिंह सैनी ने कहा कि भविष्य में अधिवक्ताओं के लिए ऐसे खेलों का आयोजन करते रहेंगे ।
#Katni_News