Katni News:नव अधिवक्ताओं को रेजिस्ट्रेशन में समस्याओं के समाधान के लिए तैयार :- जिला प्रतिनिधि एडवोकेट बजाज

 कटनी।।मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद शिकायत निवारण समिति की जिला प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष व कटनी मंडला जिला प्रभारी वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आर के सिंह सैनी जी के निर्देश पर जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जिन भी कटनी व आस पास के जिले के विधि छात्रों ने विधि परीक्षा उत्तरीण कर मध्यप्रदेश स्टेट बार कॉउन्सिल के रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म भरना है या भर चुके है उनको किसी भी तरह की इस संबंध में परेशानी हो रही हो या नही भर पा रहे हो तो वह तुरंत दिए गए नाम व मोबाईल नंबर पर संपर्क करें ताकि आसान पूर्वक उनके फॉर्म भरवा कर आल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) में वह आसानी से परीक्षा दे सके क्योकि फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर 2023 है जिसमे स्टेट बार काउंसिल में रेजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। इसके लिए कटनी जिले के समस्त विधि छात्रों जो की रेजिस्ट्रेशन के लिए पात्र है उनसे आग्रह  है कि फॉर्म भरने/परीक्षा  में किसी भी समस्या के समाधान के लिए नीचे दिया गए मोबाइल नंबर पर  संपर्क कर सकते है
एडवोकेट अंजुला सरावगी(जिला प्रतिनिधि शिकायत निवारण समिति मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद) बजाज मो-9340816717
एडवोकेट राजेश सिंह-7999450069,
एडवोकेट अक्षय बजाज- 6264076418, 
एडवोकेट कमलापति तिवारी, एडवोकेट श्रीकांत श्रीवास्तव आदि

Post a Comment

Previous Post Next Post