जनादेश मांगने एवं वोट डालने के लिए प्रेरित करने जनता के बीच पहुंचे भाजपा प्रत्याशी संजय पाठक ने जनता से मांगा आशीर्वाद
कटनी । विजयराघवगढ़ से भाजपा प्रत्याशी संजय पाठक ने हदरहटा, ऊटिन,सलैया सिहोरा,कुआं, करौंदीकलां में जनसंपर्क के दौरान जनता जनार्दन ने जगह-जगह फूल माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान श्री पाठक ने जनता जनार्दन से आने वाली 17 तारीख को विकास कराने वाली पार्टी के पक्ष में जनादेश देते हुए वोट डालने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान
संवाद करते हुए उन्होंने कहा हमारी सरकार का उद्देश्य विकास एवं महिला कल्याण रहा है। शौचालय बनें तो वह महिलाओं के आत्म सम्मान की रक्षा के लिए। उज्वला गैस कनेक्शन दिए तो वह महिलाओं को धुंए से मुक्ति दिलाने के लिए। मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना से महिलाएं आथिैक रूप से सशक्त हो रही हैं।
आज विजयराघवगढ़ सबसे अधिक विकास कार्य कराने वाले विधानसभा क्षेत्र में से है। मध्यप्रदेश को विकास की राह पर ले जाने का कार्य भारतीय जनता पर्टी की सरकार के किया है। इसके एक नहीं अनेक उदाहरण है। उन्होंने पूछा कि गरीबों के लिए आवास योजना आयुष्मान योजना से पांच लाख तक मुफ्त इलाज, कोरोना से मुफ्त वैक्सीन लगाकर मुक्ति किसकी सरकार ने दिलवाई? गरीब कल्याण के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था भाजपा सरकार कर रही है। किसानों को किसान सम्मान निधि के रूप में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार 12 हजार दे रही है।