कटनी।। आयुध निर्माण भवन में कई सालो से क्षेत्र में चित्रगुप्त पूजन समारोह आयोजन किया जा रहा हैं, पूर्व की भांति इस साल भी चित्रगुप्त पूजन समारोह का आयोजन दीपावली के दिन दूज, यम पर्व दिनांक 15 एवं 16 नवंबर 2023 को हुआ, समिति के अध्यक्ष मनोज निगम ने जानकारी में बताया कि प्रथम दिवस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समिति के मुख्य संरक्षक श्री व्ही. के. श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव रहे। दूसरे दिन 16 नवंबर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि ज्योति वर्मा, श्री रमाकांत गुमास्ता, गौरी शंकर खरे, राकेश श्रीवास्तव, अनिल खरे, रविंद्र बक्शी, रहे। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों के करकमलो द्वारा पुरस्कार वितरण तथा भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी शव्ही. के. श्रीवास्तव मुख्य संरक्षक, नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, वरुण श्रीवास्तव, मनोज सिन्हा, अरुण श्रीवास्तव, हरीश सिन्हा, सत्येंद्र श्रीवास्तव, नवल श्रीवास्तव, स्वप्निल श्रीवास्तव, ज्योति वर्मा, सुलेखा वर्मा, आयुष श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, आनंद खरे, सुशील श्रीवास्तव, प्रभात श्रीवास्तव, आशीष खरे, एडवोकेट मुकेश खरे, क्षितिज श्रीवास्तव आदि , मंच संचालन अध्यक्ष मनोज निगम ने किया
#KatniNews