Katni News:देश की जनता को लूट रही भाजपा सरकार-सौम्या राँधेलिया।

कटनी।।भारतीय युवा कांग्रेस की नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ता सौम्या सुनील राँधेलिया ने  होटल राज पैलेस में पत्रकार वार्ता एवं दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया।  राष्ट्रीय समिति के साथ साथ  मुंबई का प्रभारी भी बनायी गयी है।उन्होंने यंग इंडिया के बोल की प्रत्योगिता के माध्यम से हुए इस चयन के प्रति शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता देश की सबसे बड़ी और विश्वसनीय प्रतियोगिता साबित हुई है।इसकी स्क्रीनिंग भोपाल तथा दिल्ली मुख्यालय पर हुई थी।सौम्या ने केंद्र की मोदी एवं प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर आरोप जड़े,उन्होंने कहा डबल इंजन के ढोंग वाली सरकार का इंजन हिमाचल,कर्नाटक,के बाद मप्र,छत्तीसगढ़,और राजस्थान को जनता फेल करने जा रही है।देश में बढ़ती महंगाई बेरोज़गारी,भ्रष्टाचार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये है,आज़ादी के बाद से पेट्रोल डीजल में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है तो वो मोदी सरकार में हुई है।GDP तेज़ी से घटी है,डेढ़ साल तक चले किसान आंदोलन ने सैंकड़ों किसानों की जान ले ली,उसके बाद मोदी सरकार ने तीन काले क़ानून वापस लिए, केंद्रीय मंत्री स्मृति इतनी के कटनी आगमन के सवाल पर उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर 350 का होने पर महंगाई को डायन कहकर कांग्रेस का विरोध करने वाली स्मृति ईरानी ने अब चुप्पी साध ली है,

Post a Comment

Previous Post Next Post